पाकिस्तान संकट।
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
तीन अरब डॉलर के नए राहत पैकेज के तहत ‘प्रमुख उद्देश्यों और नीतियों के लिए उनके समर्थन का आश्वासन लेने’ के लिए इमरान खान की पार्टी सहित पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलने की प्रक्रिया में है। पाकिस्तान में आईएमएफ के शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान ने पिछले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से तीन अरब डॉलर की स्टैंडबाय अरेंजमेंट (एसबीए) हासिल की थी, जिससे नकदी संकट से जूझ रही दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्था को बहुप्रतीक्षित राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की 12 जुलाई को बैठक होगी जिसमें पाकिस्तान के लिए तीन अरब डॉलर के एसबीए की समीक्षा की जाएगी।
एस्थर पेरेज रुइज ने डॉन अखबार से कहा, ”आईएमएफ के कर्मचारी पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज), पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) और पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) सहित पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं ताकि आगामी आम चुनावों से पहले आईएमएफ समर्थित नए कार्यक्रम के तहत प्रमुख उद्देश्यों और नीतियों के लिए उनके समर्थन का आश्वासन लिया जा सके।