फाइल फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक सुरक्षा काफिले पर हुए फिदायीन हमले में नौ सैनिक मारे गए, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने काफिले को निशाना बनाया। यह हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में हुआ।
फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। हालांकि, इसमें पाकिस्तानी तालिबान का हाथ होने की आशंका जताई गई है, जिसने 2022 के बाद से सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। आतंकवादी अफगानिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। उनका हौसला भी बढ़ा। हालांकि, पाक सेना ने अभी इस आत्मघाती हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
बन्नू जिला उत्तरी वजीरिस्तान के पास है, जो आतंकवादियों का गढ़ रहा है। पाक सेना ने कुछ साल पहले घोषणा की थी कि उसने इस क्षेत्र को स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों से मुक्त कर दिया है। हालांकि, यहां समय-समय पर आतंकी हमले होते रहे हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के क्षेत्र में फिर से संगठित होने से पाकिस्तान सरकार की चिंता बढ़ गई है।