आतंकवाद
– फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विस्तार
पाकिस्तान बीते कुछ वर्षों से एक साथ कई मोर्चों पर बड़े संकटों का सामना कर रहा है। कभी उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बाहर निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी तो कभी नकदी संकट ने देश की अर्थव्यवस्था में भूचाल ला दिया। हालत यहां तक पहुंच गई कि कई लोगों आटे के लिए लाइन में लगकर मर गए। वहीं, दूसरी ओर आतंकवादी हमलों में लगातार इजाफा हुआ। इस बीच, एक प्रमुख थिंक टैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी कि इस वर्ष के पहले छह महीनों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में आतंकी हमलों में 79 फीसदी वृद्धि देखी गई है।