11:27 AM, 03-Aug-2023
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में चर्चा चल रही है।
11:16 AM, 03-Aug-2023
‘अविश्वास प्रस्ताव पर पहले होनी चाहिए चर्चा’
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव पर पहले चर्चा होनी चाहिए लेकिन दिल्ली सेवा विधेयक पहले लाया गया है। यह जानबूझकर किया जा रहा है ताकि विपक्ष बंट जाए। जिस दिन यह विधेयक पेश किया गया था, उसी दिन से हमने अपना स्टैंड साफ कर दिया था कि हम इस विधेयक का विरोध करेंगे।
11:10 AM, 03-Aug-2023
डीएमके बोली- यकीनन दिल्ली सेवा विधेयक का करेंगे विरोध
डीएमके सांसद टीआर बालू ने दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि ‘यकीनन हम दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध करेंगे। यह एक तानाशाही विधेयक है और इस विधेयक का विरोध किया ही जाना चाहिए।’
10:56 AM, 03-Aug-2023
Parliament LIVE: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित, विपक्ष की मांग अविश्वास प्रस्ताव पर पहले हो चर्चा
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस। चीन सीमा के हालात पर चर्चा की मांग। वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस देकर मणिपुर के हालात पर चर्चा की मांग की है। वहीं दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के लिए भाजपा ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। इस विधेयक को इसी सप्ताह राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।