11:34 AM, 25-Jul-2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि सरकार 177 नोटिस और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार की घटनाओं पर चर्चा के लिए तैयार है। पूरे देश में जहां भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हुए हैं, सरकार उन पर चर्चा के लिए तैयार है। हमें इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।
11:30 AM, 25-Jul-2023
आप नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा में कहा कि कल आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पास किया गया लेकिन हमारी मांग है कि इस पर मतदान कराया जाए। हालांकि सभापति ने आप सांसद की मांग मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद हंगामा जारी रहा तो सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
11:28 AM, 25-Jul-2023
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि हमारी दो मांगें हैं, पहली प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में बयान दें और दूसरी विपक्ष द्वारा दिए गए काम रोको प्रस्ताव नोटिस पर चर्चा हो। कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर की त्रासदी सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय त्रासदी है।
11:10 AM, 25-Jul-2023
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
10:33 AM, 25-Jul-2023
राज्यसभा में विपक्ष के नेता के चैंबर में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक
संसद में मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष रणनीति बनाने में जुटा है। इसी के तहत मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में बैठक की।
10:27 AM, 25-Jul-2023
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए 11 राज्यसभा सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव
मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा के लिए 11 सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। जिन सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, उनमें राघव चड्ढा, के केशव राव, केआर सुरेश रेड्डी, जोगिनीपल्ली संतोष कुमार, बाडगुला लिंगैया यादव, रंजीत रंजन, मनोज झा, सैयद नसीर हुसैन, तिरुची शिवा, इमरान प्रतापगढ़ी और राजीव शुक्ला का नाम शामिल है।
10:13 AM, 25-Jul-2023
संसद भवन में भाजपा के संसदीय दल की बैठक चल रही है, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं। संसद सत्र के लिए विपक्ष का जवाब देने की रणनीति इस बैठक में बन सकती है।
#WATCH | BJP Parliamentary party meeting is underway at Parliament.
#MonsoonSession2023 pic.twitter.com/269a3fZj4Z
— ANI (@ANI) July 25, 2023
09:57 AM, 25-Jul-2023
Parliament LIVE: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
आप सांसद संजय सिंह ने मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं। हमारी बस ये मांग है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर संसद में बयान दें।