09:25 AM, 20-Jul-2023
सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया है कि वह दो मणिपुरी महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो शेयर ना करें। सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। वहीं विपक्ष सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहा है।
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “…Yesterday, video of a heinous crime with two women came from Manipur before the country…Such an incident puts the country to shame…As a woman MP, I want a discussion on Manipur. The PM should break his silence and… pic.twitter.com/I4y2IhQAR6
— ANI (@ANI) July 20, 2023
09:17 AM, 20-Jul-2023
मणिपुर मामले पर बैकफुट पर सरकार
मणिपुर से वायरल हो रही वीडियो के बाद केंद्र सरकार बैकफुट पर दिख रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर से सामने आई दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न की वीभत्स वीडियो निंदनीय है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस बारे में बात की है, जिन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
The horrific video of sexual assault of 2 women emanating from Manipur is condemnable and downright inhuman. Spoke to CM @NBirenSingh ji who has informed me that investigation is currently underway & assured that no effort will be spared to bring perpetrators to justice.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 19, 2023
09:00 AM, 20-Jul-2023
सीपीआई सांसद बिनॉय विसवम ने भी मणिपुर हिंसा के मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। इस नोटिस के तहत राज्यसभा की दिन की अन्य कार्रवाई रोककर मणिपुर मामले पर प्राथमिकता से चर्चा की जाएगी।
08:44 AM, 20-Jul-2023
Parliament LIVE: संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज, मणिपुर मुद्दे पर घिरी सरकार, हंगामे के आसार
कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
मणिपुर में जारी हिंसा पर संसद में चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। किसी मुद्दे पर ध्यानकर्षण के लिए और जनहित से जुड़े मुद्दे पर तुरंत चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया जाता है। स्थगन प्रस्ताव पेश करने के लिए संसद के 50 सदस्यों का समर्थन जरूरी है।
विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इसके संकेत दिए हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को किए ट्वीट में लिखा कि ‘मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और कोई कार्रवाई ना करने से राज्य में अराजकता फैल रही है। मणिपुर में जब भारत के विचार पर हमला हो रहा है तो INDIA इस पर चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर के लोगों के साथ हैं और शांति ही इसका समाधान है।’