Patna Opposition’s Meet : विपक्ष की मीटिंग से दूर रखी गईं मायावती का तंज, ”दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिए”

Patna Opposition’s Meet : विपक्ष की मीटिंग से दूर रखी गईं मायावती का तंज, ”दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिए”



बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बसपा प्रमुख मायावती ने 23 जून को पटना में होने जा रही विपक्षी पार्टियों की बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की यह बैठक ”दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिए” की कहावत को ज्यादा चरितार्थ करती है। यह ”मुंह में राम बगल में छुरी” आखिर कब तक चलेगा।

नीतीश कुमार विपक्ष की एकता को लेकर 23 जून को पटना में बैठक कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लखनऊ आकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी न्यौता दिया था। हालांकि वह मायावती से नहीं मिले थे। यह भी साफ है कि मायावती ने इस बैठक से दूरी बना ली है। साथ ही उन्होंने इस बैठक पर भी तंज कसा है। 

ये भी पढ़ें – विपक्षी एकता की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, बताई ये वजह

ये भी पढ़ें – कांग्रेस को यूपी में जगह देने को तैयार नहीं सपा, होर्डिंग ने खोल दी पोल

बृहस्पतिवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखकर इस प्रकार के प्रयास से पहले ये पार्टियां जनता में मुद्दों को लेकर विश्वास जगातीं तो ठीक होता। अपने गिरेबान में झांक कर अपने नीयत को थोड़ा पाकसाफ कर लेतीं तो बेहतर होता। 

उन्होंने कहा कि यूपी में लोकसभा की 80 सीट चुनावी सफलता की कुंजी कहलाती हैं लेकिन विपक्षी पार्टियों के रवैया से ऐसा नहीं लगता कि वे सही मायनों में अपने उद्देश्य के प्रति चिंतित हैं। बिना सही प्राथमिकताओं के साथ यह लोकसभा चुनाव की तैयारियां क्या वाकई जरूरी बदलाव ला पाएगी। मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर भी कटाक्ष किया। कहा कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, शिक्षा, जातीय द्वेष , धार्मिक, उन्माद, हिंसा आदि से देश में बहुजन की हालत त्रस्त हैं । इससे स्पष्ट है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी संविधान को सही से लागू करने की क्षमता कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियों के पास नहीं है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *