पेंशन अदालत
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ कमिश्नरी सभागार में 11 अक्तूबर को अपरान्ह एक बजे मंडलायुक्त रविंद्र की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन होगा। इसमें पेंशन से जुड़े मामलों पर सुनवाई होगी।
पेंशन अदालत में अपने-अपने प्रकरण की सुनवाई के लिए संबंधित पेंशनर, सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन या प्रकरण, जनपद कोषागार अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज अथवा अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा अलीगढ़ मंडल, आगरा कार्यालय में 20 सितंबर तक दस्ती रूप में अथवा पंजीकृत डाक द्वारा प्राप्त करा सकते हैं।
संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन महिमा चंद ने बताया कि पेंशन अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन पत्र का प्रारूप, जनपद कोषागार अथवा अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन निदेशालय की बेवसाइट www.pensiondirectorate.up.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते है।