राजनाथ सिंह ने की वियतनाम के रक्षा मंत्री से मुलाकात
– फोटो : Social Media
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और वियतनाम के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग के साथ राजधानी दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता के लिए मुलाकात की। गियांग 18 से 19 जून तक भारत दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दोनों देशों के संबंध को एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया गया है।
#WATCH | Delhi: General Phan Van Giang, Minister of National Defence of Vietnam lays a wreath at National War Memorial
He will hold a bilateral meet with the Defence Minister Rajnath Singh shortly pic.twitter.com/L1IAnizbnJ
— ANI (@ANI) June 19, 2023