सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
पीलीभीत के एक मोहल्ले में किराये पर रह रही नाबालिग छात्रा को पूरनपुर के युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। गर्भ ठहरने पर युवक के परिजनों ने छात्रा का गर्भपात करा दिया। फैसला करने के बाद भी युवक ने शादी से इनकार कर दिया। पीड़ित छात्रा की मां की तरफ से पुलिस ने युवक व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री पढ़ाई करने के लिए शहर के नकटादाना चौराहा स्थित साईं धाम मंदिर के पास मकान में किराये पर रहती है। उसी मकान में थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी शुभम का आना जाना था। शुभम ने उसकी पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके चलते पुत्री गर्भवती हो गई।
ये भी पढ़ें- UP News: जेल में सद्दाम को सता रही ‘तन्हाई’, मुलाकात को बताया जरूरी, अधीक्षक ने मांगे 10 करीबियों के नाम