सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायका पक्ष ने ससुराल के लोगों पर कीटनाशक पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की तहरीर थाना सुनगढ़ी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के मोहल्ला वल्लभनगर कॉलोनी के रहने वाले सूरज वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी ममेरी बहन प्रीति वर्मा का विवाह पां वर्ष पूर्व थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव खजुराह निवासी सतीश के साथ किया था। उनकी बहन की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी, जिसके चलते ससुराल पक्ष के लोग उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे।
आरोप है कि 27 अगस्त को ससुराल के सभी लोगों ने एक राय होकर उनकी बहन को कीटनाशक पदार्थ पिला दिया। जानकारी लगने के बाद मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और गंभीर अवस्था में महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें- UP News: भाजपा सांसद के बहनोई को बम से उड़ाने की धमकी, गब्बर समेत चार आरोपियों पर मुकदमा