हजारा थाना क्षेत्र में स्कूल बस पर गिरा पेड़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पीलीभीत में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एकाएक आए बादल से दिन में अंधेरा छा गया। झमाझम बारिश के साथ ही कई जगह ओले भी पड़े। बारिश के दौरान संपूर्णानगर के एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने हजारा थाना क्षेत्र में आ रही थी। बस गांव शांतीनगर के समीप पहुंची ही थी कि एक पेड़ आंधी से उखड़कर बस पर आ गिरा।
बस पर पेड़ गिरते ही चीख-पुकार मच गई। सूचना पर एसओ हजारा परमेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना देकर संपूर्णानगर रेंज के वन कर्मियों को बुलाया गया। इस दौरान पहुंचे अभिभावक अपने बच्चों को सकुशल ले गए। एसओ हजारा परमेंद्र सिंह ने बताया कि बस में 12 बच्चे और तीन शिक्षक थे। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
खपरैल ढहने से साले-बहनोई घायल
पूरनपुर क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी बाबू खां की खपरैल बारिश के दौरान ढह गई। हादसे में खपरैल के नीचे बैठे बाबू खां और उसके रिश्ते के साले गांव निवासी छोटे घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज को ले जाया गया है।