घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के दियोरिया कोतवाली के गांव नौगमिया में शनिवार की सुबह गांव के ही करीब स्थित खेत किनारे बुजुर्ग किसान रामभरोसे लाल (75) का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही एएसपी और बीसलपुर सीओ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मुख्यालय से फॉरेसिंक टीम को भी भेजा गया। परिवार वालों ने किसी रंजिश से इनकार किया है।
दियोरिया कोतवाली के गांव नौगमिया निवासी जगतपाल गंगवार ने बताया कि उनके पिता रामभरोसे लाल शुक्रवार दोपहर दिन में दो बजे खेत देखने की बात कहकर घर से गए थे। वह देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजन ने रामभरोसे के मोबाइल पर कॉल की लेकिन नंबर स्विच ऑफ आया।
घरवालों ने सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह ग्रामीण जब पड़ोसी गांव अकौड़ा की तरफ टहलने गए। तब उन्होंने वहां खेत के बीच से गुजर रहे चकरोड के किनारे एक खून से लथपथ शव पड़ा देखा। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। जगतपाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त अपने पिता रामभरोसे लाल के रूप में की।
ये भी पढ़ें- Bareilly: जिसके प्यार में गया जेल, उसी से की शादी, अब सता रहा जान का खतरा; नवदंपती ने मांगी सुरक्षा
सूचना मिलते ही एएसपी अनिल कुमार यादव व सीओ आलोक सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच की। वृद्ध के सिर पर धारदार हथियार के कई प्रहार थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि शुक्रवार को देर शाम या रात में वृद्ध की हत्या की गई। पूछताछ के दौरान घरवालों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। देर शाम तक पुलिस को हत्या की तहरीर नहीं मिली थी।