पौधारोपण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शासन के निर्देश पर जिले में शनिवार को पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए खाका खींच लिया गया है। जिले में 22 जुलाई को 2014796 पौधे रोपे जाएंगे। इस लक्ष्य का विभागों को बंटवारा कर दिया गया है और पौधे रोपने के लिए स्थलों का भी चयन कर लिया गया है। इसके तहत शहर के नंदन वन और आयुष वन में पौधरोपण किया जाएगा। यह पौधरोपण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी सासनी के नगर वन में पौधरोपण करेंगे।
विभाग — पौधरोपण का लक्ष्य
वन विभाग — 592096
ग्राम्य विकास विभाग — 770096
कृषि विभाग — 147771
उद्यान विभाग — 95418
पर्यावरण विभाग — 84440
पंचायतीराज विभाग — 78530
राजस्व विभाग — 65019
बेसिक शिक्षा — 20566
नगर विकास विभाग — 15600
माध्यमिक शिक्षा — 20300
उच्च शिक्षा — 20000
जल शक्ति विभाग — 16000
लोक निर्माण विभाग — 15000
गृह विभाग — 14500
उद्योग विभाग — 11000
रेलवे विभाग — 11000
स्वास्थ्य विभाग — 10000
पशुपालन विभाग — 6000
प्रावधिक शिक्षा — 5000
ऊर्जा विभाग — 4760
सहकारिता विभाग — 4060
श्रम विभाग — 3900
परिवहन विभाग — 3700