पॉलिथीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बेग मुक्त दिवस पर नगर निगम ने पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया। 25 किलो पॉलिथीन जब्त करके 48 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम ने लोगों को प्लास्टिक कैरी बैग छोड़ने के प्रति जागरूक किया।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशनपुर तिराहा, धनीपुर मंडी, एटा चुंगी जीटी रोड, नगला मानसिंह, सब्जी वाली पुलिया कुंवर नगर, एटा चुंगी के पास, पला साहिबाबाद, आगरा रोड, स्मार्ट रोड ठंडी सड़क यूनिवर्सिटी सर्किल और किशनपुर तिराहा, क्वार्सी चौराहा से एटा चुंगी रोड पर प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की।
नगर निगम ने जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्लास्टिक कैरी बैग छोड़ने के प्रति संवाद किया गया। जागरूकता रैली निकाली गई। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है।