PM Modi
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ग्रीस की राजधानी एथेंस में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहरा कर दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत का विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वैश्विक स्तर पर लहर पैदा कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले नौ साल में विकास के कई काम किए हैं। उनके समय में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में जितना निवेश हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारत में 25 लाख किलोमीटर लंबी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, जो पृथ्वी से चंद्रमा के बीच की दूरी से छह गुना से भी ज्यादा है। भारत ने रिकॉर्ड समय में 700 जिलों में स्वदेशी 5जी तकनीक सेवा शुरू कर दी है।
प्रवासी भारतीयों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल और सड़क बनकर तैयार हो गया है। सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम और दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति भी इस दौरान बनकर तैयार हुई है। विश्व बैंक और भारतीय मुद्रा कोष भारतीय अर्थव्यवस्था की सराहना कर रहे हैं। बड़ी कंपनियों के बीच भारत में निवेश करने की होड़ लगी है।
विदेशी निवेश के लिए भारत द्वार खुले
प्रधानमंत्री मोदी ने एथेंस में एक बिजनेस लंच में भारत और ग्रीस के व्यापार प्रतिनिधिमंडलों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में सकारात्मक गति आई है और व्यापारियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश के लिए भारत के दरवाजे हमेशा खुले हैं। रक्षा क्षेत्र को भी खोल दिया गया है। सह-विकास और सह-उत्पाद के लिए अपार संभावनाएं हैं। कारोबार करने को परिस्थितियों को भी सुगम बनाया गया है।
नामचीन हस्तियों से मुलाकात की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों से मुलाकात की और भारतीय संस्कृति को लोकप्रिय बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की। पीएम ने जिन लोगों के साथ बातचीत हुई उनमें एथेंस विश्वविद्यालय में भारतविद् और संस्कृत व हिंदी के प्रोफेसर दिमित्रियोस वासिलियाडिस और सामाजिक धर्मशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. अपोस्टोलोस माइकेलिडिस शामिल थे। प्रधानमंत्री की एथेंस में इस्कान के प्रमुख गुरु दयानिधि दास से मुलाकात हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने इस्कान प्रमुख से भारत में 2019 में हुई मुलाकात को याद किया।