PM Modi meets Egypt Grand Mufti
– फोटो : ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिस्र के प्रमुख मुफ्ती डॉ. शावकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लाम से मुलाकात की। दोनों ने भारत और मिस्र के मजबूत सांस्कृतिक संबंध और दोनों देशों के बीच लोक संपर्क के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान दोनों में समाज में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द के अलावा आतंकवाद के खिलाफ जंग और कट्टरवाद को लेकर बात हुई।
#WATCH | Grand Mufti of Egypt, Dr Shawki Ibrahim Abdel-Karim Allam presents a special gift to Prime Minister Narendra Modi, in Cairo. pic.twitter.com/mE1zXrJVA5
— ANI (@ANI) June 24, 2023
मुफ्ती ने समावेशन और बहुलवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मुफ्ती को बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के सहयोग से दार-अल-इफ्ता में एक उत्कृष्ट आईटी केंद्र स्थापित करेगा।
#WATCH | Grand Mufti of Egypt, Dr Shawki Ibrahim Abdel-Karim Allam after meeting PM Modi, says “I was honoured to meet PM Modi today, this was our second meeting. Between the two meetings, I have seen that there is great development in India. PM Modi reflects the wise leadership… pic.twitter.com/mbSOAUq5Fd
— ANI (@ANI) June 24, 2023
मिस्र के दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को काहिरा पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की। उनके बीच चर्चा सामाजिक और धार्मिक सद्भाव बढ़ाने और उग्रवाद व कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी केंद्रित रही।
प्रमुख मुफ्ती ने किया था भारत का दौरा
प्रमुख मुफ्ती ने पिछले महीने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के निमंत्रण पर भारत का दौरा किया था। अपनी भारत यात्रा से पहले एक लेख में, प्रमुख मुफ्ती ने चुनौतीपूर्ण दुनिया में सहयोग और समन्वय की आवश्यकता के बारे में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और प्रधानमंत्री मोदी के बयानों का उल्लेख किया था। उन्होंने लिखा था, हालांकि इस तरह के प्रयासों का कई लोगों ने स्वागत किया है, लेकिन ऐसी शुभकानाओं को आपसी विश्वास और सम्मान के टिकाऊ रिश्ते में बदलने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने की जरूरत है।