pm modi south africa visit
– फोटो : ANI
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी शुक्रवार को ग्रीस के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ग्रीस के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जोहानिसबर्ग में होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets members of the Indian diaspora outside his hotel in Johannesburg, South Africa.
The Prime Minister will depart for Greece shortly. pic.twitter.com/h9453zCGZB
— ANI (@ANI) August 24, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने जोहानिसबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश, रक्षा सहयोग, आईसीटी, कृषि, युवाओं के कौशल और लोगों के बी संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों पर उपयोगी चर्चा की। उन्होंने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
पीएम मोदी के ग्रीस दौरे का कार्यक्रम
ग्रीस यात्रा पर पीएम मोदी अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मित्सोताकिस के साथ बातचीत कर रिश्ते को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। बयान में कहा गया है कि वह दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की ग्रीस यात्रा की योजना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। इससे पहले भारत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था। इंदिरा के दौरे के बाद ग्रीक प्रधानमंत्री एंड्रियास पापंड्रेउ ने तीन बार भारत का दौरा किया। पहला दौरा नवंबर 1984 में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार के लिए, दूसरी यात्रा जनवरी 1985 में परमाणु निरस्त्रीकरण पर एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए और तीसरी बार जनवरी 1986 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर आए थे।