PM Modi in BRICS: पीएम मोदी बोले- भारत ब्रिक्स के विस्तार से पूरी तरह सहमत, सदस्य देश बनाएं सर्वसम्मति

PM Modi in BRICS: पीएम मोदी बोले- भारत ब्रिक्स के विस्तार से पूरी तरह सहमत, सदस्य देश बनाएं सर्वसम्मति



ब्रिक्स बिजनेस फोरम में पीएम मोदी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पीएम मोदी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में हैं। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर वैश्विक दक्षिण की आवाज उठाई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत ब्रिक्स के विस्तार के पूर्ण समर्थन में है और इस बारे में सर्वसम्मति से लाए जाने वाले किसी भी प्रस्ताव का स्वागत करता है। ब्रिक्स को भविष्य की खातिर तैयार करने के लिए हमें अपने समाज को भी भविष्य के अनुरुप तैयार करना होगा और तकनीक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे पहले, पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स के सदस्य देशों के बीच पांच नए क्षेत्रों में और करीबी सहयोग का भी सुझाव दिया। इनमें पहला अंतरिक्ष, दूसरा शिक्षा, दक्षता विकास और तकनीक, तीसरा स्किल मैपिंग, चौथा बिग कैट (बाघ व इस परिवार के अन्य जानवर) और पांचवां पारंपरिक औषधि है।

जी-20 शिखर सम्मेलन में हम वैश्विक दक्षिण के देशों को दे रहे सर्वोच्च प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी अध्यक्षता में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक दक्षिण के देशों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा, भारत एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। इस वर्ष जनवरी में वैश्विक दक्षिण शिखर सम्मेलन में 125 देशों ने हिस्सा लिया और अपनी चिंताओं और प्राथमिकताओं को साझा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशकों में ब्रिक्स की यात्रा लंबी एवं शानदार रही है। ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने वैश्विक दक्षिण की विकास गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम ने उम्मीद जताई कि अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाने के भारत के प्रस्ताव का ब्रिक्स के सदस्य देश समर्थन करेंगे।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *