PM Modi in MP Live: खजुराहो पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे संत रविदास मंदिर का शिलान्यास

PM Modi in MP Live: खजुराहो पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे संत रविदास मंदिर का शिलान्यास


01:57 PM, 12-Aug-2023


सागर दौरे पर पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला

थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखने के लिए बड़तूमा पहुंचेंगे। वे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं, यहां से बड़तूमा हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर यहां से कार से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। पीएम दोपहर 2:15 बजे से 2:30 बजे तक संत रविदास महाराज के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन। इसके बाद दोपहर 2:35 बजे वे बड़तूमा हेलीपैड पर वापस आएंगे, यहां से दोपहर 3:05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। पीएम दोपहर 3:15 बजे ढाना जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा के बाद शाम 4:15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलिकॉप्टर के जरिए खजुराहो रवाना होंगे और फिर नई दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।

01:50 PM, 12-Aug-2023

कमलनाथ ने साधा निशाना

भाजपा के कार्यक्रम पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधा है। भोपाल में एक कार्यक्रम में कमलनाथ ने प्रधानमंत्री के दौरे पर कहा कि आज भाजपा को सब कुछ याद आने लगा है। संत रविदास याद आने लगे सब कुछ याद आने लगा यह तो हालत है। लेकिन सोचते हैं कि जनता का ध्यान मोड़ पाएंगे, लोगों को गुमराह कर पाएंगे। मध्यप्रदेश के मतदाता ने तय कर लिया है। बड़े प्यार से शिवराज सिंह को विदा करेंगे।

01:47 PM, 12-Aug-2023


स्मारक स्थल पर की गई आकर्षक साज-सज्जा
– फोटो : अमर उजाला

सीएम पहुंचे बड़तूमा

सागर के बड़तूमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। यहां सीएम शिवराज ने स्मारक स्थल का जायजा लिया और संतों के बीच पहुंचकर उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब पांच सौ संत बड़तूमा पहुंचे हैं।

12:55 PM, 12-Aug-2023

प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का स्वागत: CM

संत रविदास मंदिर के शिलान्यास पर सीएम शिवराज ने कहा कि रविदास महाराज के भव्य, दिव्य और आलौकिक मंदिर निर्माण के भूमिपूजन का काम संपन्न हो रहा है। सौभाग्यशाली इसलिए भी कि मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पधार रहे हैं। संत रविदास जी ने जो कहा वो चरितार्थ करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। हमारी पांच यात्राएं जो 20 हजार गांवों से होकर गुजरी हैं। लगभग 25 लाख लोगों से सीधा संवाद करते हुए उन गावों की माटी और 313 नदियों का अलग-अलग स्थानों से जल लेकर भूमिपूजन के कार्यक्रम के लिए बड़तूमा सागर आई हैं। यह मंदिर केवल सरकार का काम नहीं है। सरकार मंदिर का निर्माण करेंगी, यह हमारा सौभाग्य है, क्योंकि लगभग आठ महीने पहले सागर में ही हमने मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन यह जनता के भाव से भरा मंदिर का निर्माण है। गांव की माटी और सभी नदियों का जल यह जनता की श्रद्धा और भाव है, जो मंदिर के निर्माण में लगेगी। इस अवसर पर मैं अपने प्रदेश के सभी भाईयों और बहनों को बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश को प्रसन्नचित् और आनंदित बनाने का कार्यक्रम जारी है। प्रदेश की नौ करोड़ की जनता की तरफ से मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं।

11:52 AM, 12-Aug-2023

सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे संत रविदास: CM

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संत रविदास महाराज ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। संत रविदास ने कर्म को महत्व दिया। वे परिश्रम से जो भी अर्जित करते थे, उसे संत सेवा और समाज को अर्पित कर देते थे। कई राजा और मीराबाई भी उनकी शिष्य थी। संत रविदास वास्तव में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। मुख्यमंत्री चौहान ने सागर में 8 फरवरी को संत रविदास मंदिर की योजना को भव्य रूप देकर निर्माण कराने की घोषणा की थी। इसे ही अंतिम रूप दिया जा रहा है।   

 

11:51 AM, 12-Aug-2023

पीएम के दौरे से पहले सीएम शिवराज ने किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सागर जिले के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण स्थल का अवकोलन किया। उन्होंने ढाना ग्राम में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारी का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल के मंच, हैलीपैड, डोम का अवलोकन कर सुविधाओं की ली। 

 

11:33 AM, 12-Aug-2023

PM Modi in MP Live: खजुराहो पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे संत रविदास मंदिर का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) को सागर जिले के दौरे पर हैं। वे सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास का मंदिर की आधारशिला रखेंगे। साथ ही ढाना ग्राम में आमसभा को जनसभा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष 8 फरवरी को इस मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी। यह मंदिर आस्था के साथ ही शोध का बड़ा केंद्र भी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मध्यप्रदेश दौरे से एक दिन पहले इस मंदिर का थ्री-डी मॉडल भी सामने आया है। इस मंदिर को नागर शैली से बनाया जाएगा। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *