PM Modi Jodhpur Visit Live: पीएम बोले- कार्यक्रम में गहलोत नहीं थे, उन्हें भरोसा है, मोदी है तो सब ठीक होगा

PM Modi Jodhpur Visit Live: पीएम बोले- कार्यक्रम में गहलोत नहीं थे, उन्हें भरोसा है, मोदी है तो सब ठीक होगा


12:46 PM, 05-Oct-2023

पीएम मोदी ने कहा कि आपके वोट की ताकत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। इससे राजस्थान पर्यटन में नंबर वन बनेगा। मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट से पर्यटन क्षेत्र में तेजी जाएगी। इसलिए भाजपा सरकार हर प्रदेश में नए एयरपोर्ट बना रही है। पीएम ने कहा कि जब सुविधाएं बढ़ेंगी तो पर्यटक ज्यादा जाएंगे। इससे रोजगार बढ़ेगा। हम राजस्थान के हर क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे और कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री गहलोत गायब थे। क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं उनसे कहता हूं कि आप अब आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे। 

12:40 PM, 05-Oct-2023

प्रधानमंत्री ने आमसभा को संबोधित करना शुरू कर दिया है। अपने संबोधन की शुरुआत करने से पहले पीमए मोदी अचलेश्वर महादेव, मारवाड़ के वीरों को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि मारवाड़ के लोगों को आज कई उपहार मिले हैं। एक उपहार में दिल्ली से लेकर आया हूं। पीएम ने कहा कि अब उज्वला योजना के तहत महिलाओं और बहनों को सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा। 

12:24 PM, 05-Oct-2023

12:05 PM, 05-Oct-2023

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय और विदेशी पर्यटक एक बार जोधपुर जरूर आना चाहता है। बीते दिनों जोधपुर में हुई जी-20 बैठक की तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की। हर कोई रेतीले धोरों, मेहरानगढ़ किले और जसवंत थाड़ा को जरूर देखना चाहता है। भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे।

बतादें कि जोधपुर पहुंच कर पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही जोधपुर एम्स के ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’, राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी, हॉस्टल और मैस का और आईआईटी जोधपुर के एक फेज का लोकार्पण किया। 

11:58 AM, 05-Oct-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल बाद जोधपुर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुछ देर बाद वे आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही जोधपुर एम्स के ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’, राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी, हॉस्टल और मैस का और आईआईटी जोधपुर के एक फेज का लोकार्पण किया।

10:51 AM, 05-Oct-2023

पीएम मोदी का जोधपुर दौरा पांच साल बाद हो रहा है। पीएम के कार्यक्रम की जिम्मेदारी 70 महिलाओं को सौंपी गई है। मोदी करीब 11 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे रावण के चबूतरा मैदान में सभा करने जाएंगे। पीएम मोदी ओपन जीप में सवार होकर सथा स्थल तक आएंगे।

10:07 AM, 05-Oct-2023

प्रधानमंत्री राजस्थान में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक विकसित किए जाएंगे। 

09:26 AM, 05-Oct-2023

PM Modi Jodhpur Visit Live: पीएम बोले- कार्यक्रम में गहलोत नहीं थे, उन्हें भरोसा है, मोदी है तो सब ठीक होगा

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुरुवार को सुबह सूर्यनगरी पहुंचेंगे। यहां जनसभा के दौरान प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान जोधपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इसके साथ ही जोधपुर हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ की आधारशिला रखेंगे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *