09:59 AM, 07-Jul-2023
गोरखपुर में जनता दरबार में फरियाद सुनते सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान दिए।
यहां पढ़ें पूरी खबर: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में सुनी फरियाद, बोले- पीड़ितों की हर संभव हो मदद
09:59 AM, 07-Jul-2023
सीएम ने गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जांचीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार शाम को गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे गीता प्रेस फिर रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोनों जगहों पर उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों को परखा। गीता प्रेस प्रबंधन और रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर गए और गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन किया। अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के सामने शीश झुकाया।
09:56 AM, 07-Jul-2023
PM Modi News Live: पीएम आज आएंगे गोरखपुर, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी; स्वागत की तैयारी पूरी
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पहली बार शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर विचार रखेंगे। वह करीब पौने दो घंटे गोरक्षनगरी में रहेंगे। करीब 50 मिनट गीता प्रेस के आयोजन में रहने के बाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वह 693 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।