PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी के दौरे से भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा, जानिए कैसे

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी के दौरे से भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा, जानिए कैसे


12:53 PM, 23-Jun-2023

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी ने अमेरिका की चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी को भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने का आमंत्रण दिया है। इस पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री दिसंबर 2021 में ही देश में सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत कर चुके हैं और बीते 18 महीनों में इसमें काफी प्रगति हुई है। बीते कल के एलान से युवाओं को संदेश दिया गया है कि आने वाले सालों में उन्हें अमेरिकी स्टार्ट अप्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जिससे देश का तकनीकी क्षेत्र खूब विकसित होगा। इसके निवेश से देश में 80 हजार नौकरियां बन सकती हैं। 

12:45 PM, 23-Jun-2023

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने असाधारण गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। जो बाइडन और जिल बाइडन के आतित्थ में आत्मीयता और गर्मजोशी साफ देखी जा सकती है। 

11:14 AM, 23-Jun-2023


स्टेट डिनर में मौजूद रहे कई दिग्गज
– फोटो : सोशल मीडिया

पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिका में दिए गए राजकीय भोज में कई दिग्गज शामिल हुए। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी और एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई भी शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान इनकी तस्वीर भी सामने आई है। 

10:41 AM, 23-Jun-2023

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने राजकीय डिनर की कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ऐसी ही एक वीडियो में कलाकार अपनी प्रस्तुति के दौरान हिंदी फिल्म के मशहूर गाने ‘मेरी उम्र के नौजवानों….’ गीत गाते दिख रहे हैं। 

 

10:15 AM, 23-Jun-2023

क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 9/11 हमले के दो दशकों बाद और 26/11 के एक दशक बाद आतंकवाद की समस्या अभी भी वैश्विक समुदाय के लिए चुनौती बनी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहचानने की जरूरत है  कि जो लोक आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं और आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उनकी पहचान करने की जरूरत है।  वे हमारे समाज की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं और उनसे बहुत सख्ती से निपटना होगा। 

10:15 AM, 23-Jun-2023

क्वात्रा ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच चर्चा हुई तो दोनों के बीच वैश्विक चुनौतियों के बारे में बात हुई। साथ ही यह भी चर्चा हुई कि दोनों देश किस तरह से इस चुनौती को कम करने और इससे निपटने के लिए कैसे सहयोग कर सकते हैं। अब हमारी कोशिश होगी कि कैसे ये चर्चाएं ठोस रूप ले सकती हैं। 

09:58 AM, 23-Jun-2023

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी के दौरे से भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा, जानिए कैसे

विनय क्वात्रा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच बातचीत हुई तो उसमें तकनीक को लेकर फोकस रहा। तकनीक के क्षेत्र में 20-25 क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिसमें दोनों देश साझीदारी कर सकते हैं। दोनों नेताओं के संयुक्त बयान में भी इसका जिक्र है।  





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *