PM Modi Visit Gorakhpur: घर से निकलें तो जरा सोच समझकर, गोरखपुर शहर के 14 रास्ते बंद और 8 पर डायवर्जन

PM Modi Visit Gorakhpur: घर से निकलें तो जरा सोच समझकर, गोरखपुर शहर के 14 रास्ते बंद और 8 पर डायवर्जन


– खोराबार देवरिया बाईपास से कूड़ाघाट तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, वे सिक्टौर के रास्ते होकर जा सकेंगे
– असुरन से कालीमंदिर की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। वाहनों को कौवाबाग, रेलवे अंडरपास से गुजारा जाएगा।
– तमकुही तिराहा से कचहरी चौराहा के तरफ न जाएं, वाहन आंबेडकर चौक से डायवर्ट होगा।
– बिहार व कुशीनगर से आने वाले चारपहिया वाहन शहर में नहीं आएंगे, ये रामनगर करजहां से हाईवे से उतरकर खोराबार बाईपास मार्ग होकर जाएंगे।
– शास्त्री चौराहा से वाहनों को घोष कंपनी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, ये वाहन अंबेडकर चौराहा से डायवर्ट होकर जाएंगे।
– अग्रसेन तिराहा से टाउनहाल पेट्रोल पंप तिराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, ये वाहन विजय चौक से सुमेर सागर होते हुए आगे जाएंगे।
– विजय चौराहा से गणेश चौराहा की तरफ का वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा, ये वाहन सुमेर सागर एवं अलीनगर की तरफ डायवर्ट किये जाएंगे।
– घोष कंपनी चौराहा से गीता प्रेस मेन गेट व लालडिग्गी मार्ग पर वाहन नहीं जाएंगे, वाहन थाना कोतवाली एवं नखास चौराहा से जाएंगे।
– नखास चौराहा से रेती चौराहा एवं घंटाघर से रेती वाहनों नहीं जाएंगे।
– लालडिग्गी बंधा मोड़ से वाहन लालडिग्गी चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
– साहबगंज मंडी तिराहा से लालडिग्गी चौराहा तक वाहन नहीं जाएंगे।
– गणेश टी कंपनी (साहबगंज मंडी) की दुकान से राजस्थान अतिथि (गीता प्रेस) भवन की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
– लालडिग्गी बंधा मोड़ से कोई भी काॅर्मिशियल या अन्य प्राइवेट वाहन नेहरू पार्क तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
– साहबगंज मंडी, बंधा मोड़ पेट्रोल पंप से कोई भी काॅर्मिशियल भारी या हल्के वाहन साहबगंज मंडी की तरफ नहीं जाएंगे।

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *