PM Modi Visit Gorakhpur: मोदी जी के चेहरे का तेज देखा आत्मविश्वास, उनसे मिलना ही हमारा सौभाग्य

PM Modi Visit Gorakhpur: मोदी जी के चेहरे का तेज देखा आत्मविश्वास, उनसे मिलना ही हमारा सौभाग्य


संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।

Updated Sat, 08 Jul 2023 10:51 AM IST



ट्रेन की बोगी में पीएम से बात करते स्कूली बच्चे।

विस्तार


वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच सी वन में सवार विद्यार्थियों से रूबरू हुए। किसी ने उन्हें कविता सुनाई तो किसी ने पेंटिंग दिखाई। पीएम को अपने करीब पाकर छात्र-छात्राएं फूले नहीं समाए। उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कोई एक बड़ा सपना पूरा हो गया। मोदी के चेहरे का तेज और उनका आत्मविश्वास देखकर बच्चे जोश से भर गए। महज चंद मिनटों की मुलाकात में ही प्रधानमंत्री कोच में सवार बच्चों के भीतर सुंदर भारत की सुनहरे सपने संजो गए।

वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के पहले पीएम मोदी ट्रेन के सी वन कोच में पहुंचे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद रवि किशन मौजूद रहे। पीएम के आने के पहले ही कोच को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। इस दौरान महज दो अध्यापकों को वहां रहने दिया गया। पीएम जैसे ही कोच में पहुंचे, बच्चों ने जोरदार ताली बजाकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह एक-एक करके कई बच्चों से रूबरू हुए। पीएम ने बच्चों के हाथों से बनी पेंटिंग देखी। उसकी तारीफ करते हुए हौसला बढ़ाया। पीएम ने पूछा कि ट्रेन में बैठकर बच्चों को कैसा लगा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश से आगे क्या चाहते हैं। हम आगे अपने देश के लिए क्या-क्या कर सकते हैं।

इसे भा पढ़ें: पंकज की मांं को देखने जाना था बहाना, कुर्मी वोटों पर पीएम मोदी का निशाना



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *