शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि आत्महत्या से मरने वाले फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई ने दिल्ली में कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी, लेकिन अपने स्टूडियो को बचाने के लिए उन्हें मदद नहीं मिली, जबकि भाजपा सांसद सनी देओल के बंगले की प्रस्तावित नीलामी 24 घंटे के अंदर ही रोक दी गई। राउत ने संवाददाताओं से कहा, हमें सनी देओल से कोई शिकायत नहीं है।वह एक अच्छे इंसान और अच्छे अभिनेता हैं। वह बैंक ऑफ बड़ौदा को अपना बकाया नहीं चुका सके जिसके कारण बैंक ने नीलामी (मुंबई में उनके बंगले की) के लिए नोटिस जारी किया। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही नीलामी प्रक्रिया रोक दी गई और वह बच गए।
सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने के लिए सनी देओल के स्वामित्व वाले विला की नीलामी करने का सार्वजनिक नोटिस सोमवार को यह कहते हुए वापस ले लिया था कि अभिनेता ने मुंबई में अपने बंगले से संबंधित बकाया का निपटान करने की पेशकश की है। राउत ने कहा कि नितिन देसाई ने रायगढ़ जिले में अपने सपनों के स्टूडियो को बचाने हेतु मदद मांगने के लिए दिल्ली में कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी और ऋण का बकाया चुकाने के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, इसके बाद वह मुंबई लौट आए और बाद में आत्महत्या कर ली। उन्हें कोई न्याय नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, “लगान” और “हम दिल दे चुके सनम” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सेट बनाने वाले देसाई ने इस महीने की शुरुआत में रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रायगढ़ पुलिस ने ऋण बकाया की वसूली को लेकर देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एडलवाइस समूह के अध्यक्ष राशेष शाह सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस स्थान का नाम ‘शिव शक्ति पॉइंट’ रखा है, जहां लैंडर ‘विक्रम’ चंद्रमा की सतह पर उतरा था और उस स्थान का नाम ‘तिरंगा पॉइंट’ रखा है जहां चंद्रयान-2 का लैंडर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, तो उन्होंने कहा कि धर्म को विज्ञान में लाना गलत है। मुंबई में विपक्षी गुट की आगामी बैठक पर उन्होंने कहा कि यह देश के लोगों को ‘इंडिया’ गठबंधन की गारंटी है कि भाजपा अगले साल लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं जीतेगी।
Politics: ‘नितिन देसाई को भाजपा नेताओं से मदद नहीं मिली, पर सनी देओल का बंगला बचा लिया गया’, संजय राउत का दावा
राज्यसभा सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि आत्महत्या से मरने वाले फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई ने दिल्ली में कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी, लेकिन अपने स्टूडियो को बचाने के लिए उन्हें मदद नहीं मिली, जबकि भाजपा सांसद सनी देओल के बंगले की प्रस्तावित नीलामी 24 घंटे के अंदर ही रोक दी गई। राउत ने संवाददाताओं से कहा, हमें सनी देओल से कोई शिकायत नहीं है।वह एक अच्छे इंसान और अच्छे अभिनेता हैं। वह बैंक ऑफ बड़ौदा को अपना बकाया नहीं चुका सके जिसके कारण बैंक ने नीलामी (मुंबई में उनके बंगले की) के लिए नोटिस जारी किया। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही नीलामी प्रक्रिया रोक दी गई और वह बच गए।
सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने के लिए सनी देओल के स्वामित्व वाले विला की नीलामी करने का सार्वजनिक नोटिस सोमवार को यह कहते हुए वापस ले लिया था कि अभिनेता ने मुंबई में अपने बंगले से संबंधित बकाया का निपटान करने की पेशकश की है। राउत ने कहा कि नितिन देसाई ने रायगढ़ जिले में अपने सपनों के स्टूडियो को बचाने हेतु मदद मांगने के लिए दिल्ली में कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी और ऋण का बकाया चुकाने के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, इसके बाद वह मुंबई लौट आए और बाद में आत्महत्या कर ली। उन्हें कोई न्याय नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, “लगान” और “हम दिल दे चुके सनम” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सेट बनाने वाले देसाई ने इस महीने की शुरुआत में रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रायगढ़ पुलिस ने ऋण बकाया की वसूली को लेकर देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एडलवाइस समूह के अध्यक्ष राशेष शाह सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Source link
Related News
मुरादाबाद में बुखार का कहर: गांव महलकपुर माफी में 400 से अधिक लोग बीमार, घर-घर में लोगों को चढ़ रही ड्रिप
ग्रीनपार्क: तीन तरह के ड्रेनेज सिस्टम पर विचार, 42000 हो जाएगी दर्शक क्षमता
करवाचौथ पर बाजार हुआ मालामाल: एक दिन में करोड़ की घड़ियां बिकीं, मोबाइल फोन और ज्वैलरी भी खूब बिकी
Budaun News: बसपा नेता के परिवार पर फरसे से जानलेवा हमला, मासूम समेत चार घायल; लोगों ने आरोपी को पकड़ा
करहल उपचुनाव 2024: तेज प्रताप यादव आज करेंगे नामांकन, रामगोपाल पहुंचे मैनपुरी; बसपा को लेकर कही ये बड़ी बात
आईएचजीएफ दिल्ली मेला: युद्ध के बीच इस्राइल से खुशियों के ऑर्डर, मुरादाबाद के निर्यातकों के चेहरे खिले
आखिर किसने किया था बम ब्लास्ट?: रोहिणी धमाके में नया खुलासा, पुलिस ने मांगी टेलीग्राम से डिटेल
Andhra Pradesh: 'जिनके दो से ज्यादा बच्चे, वही लड़ सकेंगे चुनाव', जानें चंद्रबाबू नायडू ने क्यों कही ऐसी बात
मुरादाबाद में हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दबकर दो सगे भाइयों की मौत, नींद आने से हुई घटना
BSP Rally: मुरादाबाद में बसपा की रैली शुरू, मायावती करेंगी लोगों को संबोधित, जुटने लगी भीड़
Election 2024: 'केरल में बढ़ीं राजनीतिक हत्याएं, कॉलेज असामाजिक तत्वों के गढ़', अलाथुर में बोले पीएम मोदी
Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार नौ कन्याओं ने किया दुर्गा सप्तशती का पाठ, शक्तिमय हुआ धाम