अधीर रंजन चौधरी
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में विपक्षी एकता की बैठक को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को साफ कर दिया है कि बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस और लेफ्ट मिल कर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि ममता को समझ आ गया है कि राजनीति किधर जा रही है। इसलिए वे राहुल गांधी को मनाने पटना गई थीं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने पटना में ममता बनर्जी, लेफ्ट और कांग्रेस द्वारा मंच साझा करने पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रदेश में कुश्ती और पटना में दोस्ती की जा रही है। अधीर रंजन की इस बयान के बाद दीदी माना जा रहा है कि अब विपक्षी एकता का क्या होगा। क्योंकि दीदी हर बार यह कहती हैं कि जो जहां मजबूत होगा, वहाँ उसे समर्थन किया जाएगा। बंगाल में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।