धमकी भरा कॉल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कोतवाली को आधी रात बम से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी फैला दी गई। पुलिस जांच में जुटी तो आरोपी का नाम व पता मिला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला कि वह चाट विक्रेता है और नशे में उसने यह वारदात की। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। घटना आठ अगस्त को रात 12.55 मिनट पर हुई। एक शख्स ने 112 नंबर पर सूचना दी कि थोड़ी देर में कोतवाली को बम से उड़ा दिया जाएगा। कंट्रोल रूम से सूचना कोतवाली प्रभारी को दी गई तो सनसनी फैल गई।
रात में ही बम डिस्पोजल व डाॅग स्क्वॉड कोतवाली पहुंचा और फिर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि, कुछ नहीं मिला। पुलिस ने नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह सिम शिवकुमार निवासी कुलमई, बरांव करछना का है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। मंगलवार देर रात उसे मोहत्सिमगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।