करेली में घटना के बाद जुटी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
शहर के करेली इलाके में बेटे ने मां-बहन और पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बेटे ने खुद को घर में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की। इससे मुहल्ले में हड़कं मच गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग बुझाकर युवक को किसी तरह से काबू में किया गया। घायल दंपती और बेटी को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया। जहां मां और बेटी की मौत हो गई। पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।