बीएचयू के सिंहद्वार पर छात्रों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का समस्याओं के विरोध में धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। शनिवार शाम को विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के सिंहद्वार को बंद कर दिया। मुख्य द्वार पर धरना देकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक उनकी बातें नहीं मानी जाएंगी, उनका धरना जारी रहेगा।
धरनारत छात्रों का कहना है कि चार दिनों से वह शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं लेकिन उनको केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। बीते शनिवार से बीएचयू केंद्रीय कार्यालय पर धरना दे रहे वीवॉक के विद्यार्थी शनिवार शाम को सिंहद्वार बंद करके धरने पर बैठ गए। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की।
विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल रहा सिर्फ आश्वासन
कहा कि वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए कोई प्लेसमेंट सेल नहीं है।अभी तक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की शिक्षा नहीं मिल सकी है। न तो कार्यशाला होती है। नियमित कक्षाओं के संचालन में भी दिक्कत होती है। कुछ को छोड़कर बाकी को हॉस्टल भी अलॉट नहीं किया किया गया है, जबकि हम लोगों से पूरे विश्वविद्यालय में सबसे अधिक फीस ली जाती है।