Punjab : आतंकी निज्जर की हत्या से बौखलाये पन्नू ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोला- गोली का जवाब बम से दिया जाएगा

Punjab : आतंकी निज्जर की हत्या से बौखलाये पन्नू ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोला- गोली का जवाब बम से दिया जाएगा



– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

चंद दिनों में ही भारतीय दूतावास पर हमले में शामिल अवतार सिंह खांडा की मौत, पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ व कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से अमेरिका में बैठा सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है। इतना ही नहीं यूके, अमेरिका और कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थक बाकी आतंकियों में भी दहशत का माहौल है।

पन्नू ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। निज्जर की मौत के बाद उसने वीडियो जारी कर कहा कि गोली का जवाब बम से दिया जाएगा। वह लगातार भारत के खिलाफ अभियान चला रहा है और पंजाब में सिख युवाओं को उग्रवाद में शामिल होने के लिए उकसा रहा है। पन्नू कभी अमेरिका में रहता तो कभी ब्रिटेन में और नफरत भरे वीडियो जारी करता है। भारत सरकार ने जिन खालिस्तान समर्थक मोस्ट वांटेड नौ आतंकियों की सूची जारी की थी, उसमें पन्नू का नाम भी शामिल है।

भारत सरकार की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची

  • वाधवा सिंह बब्बर: पाकिस्तान में रहता है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख।
  • लखबीर सिंह रोडे: पाकिस्तान में रहता है। इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन चलाता।
  • रंजीत सिंह नीटा: पाकिस्तान में रहता है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख।
  • परमजीत सिंह पंजवड़: खालिस्तान कमांडो फोर्स से संबंध। (हाल ही में हत्या हो चुकी)
  • भूपिंदर सिंह भिंडा: जर्मनी में रहता है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख सदस्य।
  • गुरमीत सिंह बग्गा: जर्मनी में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के लिए काम कर रहा।
  • गुरपतवंत सिंह पन्नू: अमेरिका में रहता है। आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख।
  • हरदीप सिंह निज्जर: खालिस्तान टाइगर फोर्स से संबंध। (हाल ही में हत्या हुई)
  • परमजीत सिंह पम्मा: आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *