मुख्तार अंसारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और अपराधी मुख्तार अंसारी के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन कह रहे हैं कि वह अंसारी को नहीं जानते लेकिन उन्होंने अंसारी से मिलीभगत कर उसके बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर रोपड़ में वक्फ बोर्ड की महंगी जमीन अलॉट की थी।
सीएम ने कहा कि कैप्टन अपने बेटे रणइंदर से पूछे लें तो वह उन्हें सब कुछ बता देंगे। उन्होंने अमरिंदर को चुनौती दी वह यह बताएं कि उनकी साझेदारी के बिना रूपनगर में वक्फ बोर्ड की महंगी जमीन अंसारी के बेटे को कैसे मिल गई। अगर कैप्टन चाहेंगे तो आने वाले दिनों में वह उन्हें अंसारी के साथ मेलजोल से जुड़े और भी सबूत पेश करेंगे।
चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में एक एमपी-एमएलए कोर्ट है। उसी अदालत में मुख्तार अंसारी का मामला चल रहा है। जैसे ही मुख्तार अंसारी को सजा होने की आंशका लगी तो अंसारी ने रणइंदर सिंह के माध्यम पंजाब सरकार से संपर्क किया। साथ ही उसे पंजाब लाने की बात कही। इसके बाद पंजाब सरकार एक फर्जी मामले में अंसारी को पंजाब ले आई, उसे पौने दो साल रोपड़ जेल में रखा गया।