श्री करतारपुर साहिब।
– फोटो : twitter (फाइल फोटो)
विस्तार
रावी नदी में पानी कम होने के बाद करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब की यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हो गई। गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि करतारपुर साहिब में गुरुद्वारे की यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हो गई। बारिश के कारण रावी नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद 20 जुलाई को तीर्थयात्रा निलंबित कर दी गई थी।
करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, जो कि सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का अंतिम विश्राम स्थल था, को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है।
यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय सोमवार शाम को डीसी ने सीमा सुरक्षा बल, लैंड पोर्ट अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया। पांच दिनों की स्थगन अवधि के दौरान, कुल 700 तीर्थयात्री पाकिस्तान में गुरुद्वारा के दर्शन को नहीं जा सके। अग्रवाल ने कहा कि अब उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।