ट्रैक्टर चलाते कांग्रेस नेता राहुल गांधी
– फोटो : Twitter/@RahulGandhi
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बार फिर नया रूप देखने को मिला। रविवार को राहुल गांधी हरियाणा में ट्रैक्टर चलाते नजर आए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें वह किसानों के साथ धान रोपते हुए भी नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में राहुल अलग-अलग ढंग से आम लोगों के बीच जा रहे हैं। इसमें कभी वह ट्रक पर सवार होकर उनके ड्राइवरों से बातचीत करते नजर आए तो कभी किसानों के बीच खेतों में दिखे। वहीं छात्रों के बीच पहुंच जाते हैं तो कभी कॉलेज कैन्टीन में खाना खाते नजर आते हैं।