rahul gandhi
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सितंबर के पहले हफ्ते में यूरोप की पांच दिन की यात्रा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि विदेश यात्रा के दौरान सात सितंबर को राहुल गांधी बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात करेंगे। वहीं, आठ सितंबर को पेरिस में विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे। नौ सितंबर को वह पेरिस में श्रमिक संगठन की बैठक में शामिल होंगे।
इसके बाद उनके नॉर्वे जाने का कार्यक्रम है, जहां वह 10 सितंबर को प्रवासी भारतियों को संबोधित करने के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं। राहुल गांधी का यूरोप दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है।