Rahul Gandhi Rajasthan Visit Live: राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंचे, कुछ ही देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Rajasthan Visit Live: राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंचे, कुछ ही देर में जनसभा को करेंगे संबोधित


04:07 PM, 09-Aug-2023

सचिन पायलट बोले- चार राज्यों में सरकार बनाएंगे 

सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी आदिवासी दिवस मनाने के लिए आज हमारे बीच मौजूद हैं। षड्यंत्र पूर्वक राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से वंचित किया गया था, लेकिन वापस सदस्य के रूप में स्थापित होने के बाद राहुल गांधी आज हमारे बीच आए हैं। राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर भी जमकर बोला। सचिन पायलट ने कहा आज से 5 साल पहले आप बांसवाड़ा आए थे। उसका परिणाम था कि वागड़ की धरती पर हमें बड़ा जनसमर्थन मिला और हमारी सरकार बनी। सचिन पायलट ने कहा कि आज आप फिर बांसवाड़ा आए हैं, फिर से हमारी कांग्रेस सरकार बनेगी। चारों राज्यों में कांग्रेस सरकार आएगी। पायलट ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार का मेन ईंजन 2024 में असफल कर दो। मुझे पूरा विश्वास है आज की इस सभा के बाद कांग्रेस पार्टी का झंडा पूरे देश में फहरेगा। 

04:04 PM, 09-Aug-2023

राहुल गांधी ने आदिवासी महिला को इंदिरा गांधी के नाम से निशुल्क स्मार्ट फोन दिया। साथ ही महिलाओं को निशुल्क राशन किट भी दिया। जिसके पैकेट पर सीएम अशोक गहलोत की तस्वीर छपी है। गहलोत सरकारा ने राहुल गांधी से निशुल्क स्मार्ट फोन और निशुलक राशन किट देने की योजना की शुरुआत करा दी है। 

03:52 PM, 09-Aug-2023

मंच पर पहुंचे राहुल गांधी का  राजस्थानी वागड़ की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने राहुल गांधी को नीले रंग की आदिवासी अंचल की वेशभूषा वाली जैकेट पहनाई। इसके बाद राहुल ने आदिवासी तीर कमान भी चलाया। इस दौरान मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आए थे, लेकिन उन्होंने 1 रुपया भी मानगढ़ धाम के विकास के लिए नहीं दिया। मैं सरकार से मांग करता हूं कि यहां के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए दिए जाएं।

03:42 PM, 09-Aug-2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंच गए हैं। यहां सबसे पहले उन्होंने मानगढ़ स्मारक पर श्रद्धांजलि की अर्पित की। इसके बाद मंच पर उनका स्वागत किया गया।

03:39 PM, 09-Aug-2023

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मानगढ़ धाम के हेलीपैड पर पहुंच गए हैं। वे यहां से राहुल गांधी को रिसीव कर मानगढ़ धाम में सभा स्थल तक लाएंगे। उधर, मंच पर लगे होर्डिंग में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधवा, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी जगह दी गई।

03:38 PM, 09-Aug-2023

मंत्री शकुंतला रावत ने कहा आज के दिन मानगढ़ धाम में मेला भरता है, क्योंकि आज ही के दिन गोविंद गुरु ने आदिवासी गौरव के लिए सर्वस्व न्योछावर किया था। आदिवासी  वनवासी हैं, आदिदेव महादेव और भैरोंजी रहे। आपका उनसे रिश्ता है।

03:25 PM, 09-Aug-2023

पीएम मोदी से अपमान का बदला लोगे या नहीं?

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सभा और कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत को नहीं बुलाया गया। उनका नाम हटा दिया गया। ये राजस्थान का अपमान है, मेवाड़ और मारवाड़ का अपमान है। खाचरियावास ने आदिवासियों से कहा क्या आप इस अपमान का बदला पीएम मोदी से लोगे या नहीं ? उन्होंने चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर जीत दिलाने और बीजेपी को हराने की अपील की। इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा यदि इस तिरंगे को मजबूत करना है तो मेरे सुर मजबूत करो। 

03:15 PM, 09-Aug-2023


सीएम गहलोत मानगढ़ धाम पहुंचे।
– फोटो : अमर उजाला

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मानगढ़ धाम पहुंच गए हैं। कुछ देर में राहुल गांधी भी मानगढ़ पहुंचेंगे। मानगढ़ धाम बांसवाड़ा की पहाड़ी पर विश्व आदिवासी दिवस पर हो रहे जनसभा कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राज्यमंत्री रामेश्वर डूडी, मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, अर्जुन बामणिया, राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, रघुवीर मीणा, गिरिजा व्यास, मंत्री भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, मुरारीलाल मीणा, शकुंतला रावत, हेमाराम चौधरी,  विधायक रफीक खान, कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर मौजूद हैं। 

01:35 PM, 09-Aug-2023

Rahul Gandhi Rajasthan Visit Live: राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंचे, कुछ ही देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

संसद में गरजने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को करीब चार बजे बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बड़ी जनसभा करेंगे। दो लाख लोग उन्हें सुनने आ रहे हैं। यह इलाका आदिवासी बाहुल्य है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में पूरा फोकस आदिवासियों पर रहेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीर-कमान चलाकर और आदिवासी नृत्य में शामिल होकर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विधानसभा चुनावों के लिहाज से यह इलाका बेहद महत्वपूर्ण है। चार जिलों की 19 सीटों पर इस समय भाजपा का दबदबा है। उसके पास नौ सीटें हैं। वहीं, कांग्रेस के पास सात, बीटीपी के पास दो और एक निर्दलीय विधायक है।  

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ा सियासी मैसेज चुनावी राज्य राजस्थान में देने आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।  राहुल का यह दौरा कांग्रेस की रणनीति का एक बड़ा हिस्सा है। आदिवासी बाहुल्य चार जिलों की 19 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें अनुसूचित जनजाति यानी एसटी के लिए रिजर्व हैं। राजस्थान में एसटी रिजर्व कुल 25 सीटें हैं, उनमें से 16 सीटें इन चार जिलों में हैं। यह दक्षिणी राजस्थान के वागड़ में आती हैं। इसी वजह से भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानगढ़ धाम में जनसभा करवाई थी।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को भी सियासी संदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत की जोड़ी आदिवासियों के तीर्थ मानगढ़ धाम से बड़ा सियासी मैसेज राजस्थान के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और देशभर के आदिवासियों को देने की कोशिश करेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। पड़ोसी राज्य गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा भी राजस्थान के साथ मानगढ़ धाम से लगती है। सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम आए, तो यहां के लोगों को उम्मीद थी कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिलेगा। वह ऐसी कोई घोषणा करके नहीं गए, इससे जनता को निराशा हाथ लगी। ऐसे में राज्य सरकार अपने स्तर पर मानगढ़ धाम के विकास के लिए बड़ी सौगात राहुल गांधी की सभा के दौरान दे सकती है।

मानगढ़ धाम में उत्सव का माहौल

राहुल गांधी को सुनने के लिए मानगढ़ धाम में ढाई लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं। नाच-गाना चल रहा है। बताया जा रहा है कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित समारोह में राहुल गांधी और गहलोत भी थिरकेंगे। विधानसभा चुनावों से पहले आदिवासियों के गढ़ में इस समारोह को राजनीति से जोड़ा जा रहा है। कांग्रेस की कोशिश है कि इस इलाके में खोया जनाधार फिर से हासिल किया जा सके।  

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *