77 से अधिक ट्रेनें निरस्त; 20 रास्ते में रूकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मूसलाधार बारिश ने ट्रेनों की संचालन व्यवस्था को बाधित कर दिया है। उत्तर रेलवे के अंबाला रेल मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों का बुरा हाल कर दियाा है। सरहिंद-नंगल डैम, चंडीगढ़-साहनेवाल और सहारनपुर-अंबाला कैंट खंड पर भारी बारिश और जलजमाव की वजह से 77 से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही करीब 20 ट्रेनें अपने गंतव्य के पहले ही टर्मिनेट हो रही है। आठ ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलाई जा रही हैं। इस वजह से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है।