सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा जल्द शुरू हो सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल लालकुआं-बेंगलुरु के बीच रेल सेवा शुरू करेगा। शुरुआत में यह ट्रेन प्रायोगिक तौर पर सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। इसके अलावा टनकपुर-जयपुर और लालकुआं-कानपुर के बीच भी सीधी रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव है।
दक्षिण भारत के लिए बरेली से सीधी रेल सेवा नहीं है। कानपुर के लिए मात्र एक ट्रेन है और जयपुर के लिए ट्रेनों की संख्या सीमित है। त्योहार के सीजन में भी इन रूटों पर अब तक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- UP: क्यूआर कोड से बुक करा सकेंगे रेल टिकट, बरेली जंक्शन समेत 12 स्टेशनों पर शुरू होगी ये सुविधा
बरेली-जयपुर के बीच वाया बांदीकुई रेल सेवा को बंद कर दिया गया था। इसके बाद इस रूट पर लगातार रेल सेवा शुरू करने की मांग हो रही है। कानपुर के लिए भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की भी लंबे समय से मांग चल रही थी। पिछले दिनों जीएम चंद्रवीर रमण के साथ बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी इन रूटों पर ट्रेनों के संचालन की मांग की थी।
रेलवे ने अब इन रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। लालकुआं-बेंगलुरु, टनकपुर-जयपुर सप्ताह में दो दिन और लालकुआं-कानपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलाने का प्रस्ताव है। रेल मंडल ने टनकपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन का समय भी रेल बोर्ड को उपलब्ध करा दिया है।