मुरादाबाद रेलवे स्टेशन
– फोटो : संवाद
विस्तार
मतलबपुर रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण के लिए 24 से 31 अक्तूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग की जाएगी। इसके चलते मुरादाबाद-सहारनपुर पैसेंजर (04301-02) व ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर (04359-60) 27 से 31 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा अकाल तख्त, उपासना एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि न्यू नितसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस (15933) 24 अक्तूबर को रास्ते में 30 मिनट रोका जाएगा। पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22355) 25 अक्तूबर को रास्ते में एक घंटा रुकेगी।
हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (12369) 26 अक्तूबर को रास्ते में 30 मिनट व 29 अक्तूबर को 90 मिनट रोकी जाएगी। हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस (12327) 27 अक्तूबर को रास्ते में एक घंटे रोकी जाएगी। नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस (12326) 28 अक्तूबर को रास्ते में 30 मिनट रोकी जाएगी।
29 अक्तूबर को पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22355) को रास्ते में दो घंटे रोका जाएगा। सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस (22317) 30 अक्तूबर को रास्ते में दो घंटे रोकी जाएगी। अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (12318) 31 अक्तूबर को रास्ते में 30 मिनट रोकी जाएगी।