प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
विस्तार
रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेन नंबर 14205/06 अयोध्या कैंट-दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी।
गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस की टाइमिंग बदली
गोरखपुर से 17 अगस्त से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर अब शाम 5:40 बजे पहुंचकर शाम 5:50 बजे छूटेगी। वहीं चांदलोडिया स्टेशन पर शाम 6:08 बजे और वीरमगाम स्टेशन पर शाम 6:58 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन ओखा से 20 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन पर सुबह 8:15 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – अधिवक्ता हत्याकांड: सुल्तानपुर में 50 हजार के इनामी बदमाश के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त
ये भी पढ़ें – घर छोड़कर चले जाओ, वरना गला रेतकर हत्या कर दूंगा, प्रॉपर्टी डीलर के घर धमकी भरे पत्र के साथ फेंका कफन
झांसी रूट की कई ट्रेनें 20 से रहेंगी प्रभावित
उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर वॉशेबुल एप्रेन के मेंटेनेंस का कार्य होने की वजह से 20 अगस्त से 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 सितंबर तक और सूरत से 25 अगस्त से 22 सितंबर तक चलने वाली सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।