भारतीय रेलवे बेडरोल
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
गोरखपुर से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्री कंबल की धुलाई की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए गोरखपुर मैकेनाइज्ड लाउंड्री से निकलने वाले बेडरोल के पैकेट पर क्यूआर कोड के स्टीकर चस्पा कर दिए गए हैं। मोबाइल फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करते ही धुलाई की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
मैकेनाइज्ड लाउंड्री में बेडरोल की धुलाई प्रक्रिया को बेहतर करने के उद्देश्य से तीन नई हाईटेक वाशर एक्सट्रैक्टर मशीन तथा एक कैलेंडरिंग मशीन लगाई गई है। मशीन की क्षमता नौ टन से बढ़ाकर 16.7 टन प्रतिदिन कर दी गई है। इसकी वजह से हर दिन 20 हजार बेडरोल के पैकेट तैयार होने लगे हैं, जिनका इस्तेमाल गोरखधाम, गोरखपुर-एलटीटी और हमसफर एक्सप्रेस में किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्यालय: आउटसोर्सकर्मियों के पीएफ अंशदान में घपला, 600 से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित