राजस्थान सरकार की फ्री योजना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार हर हाल में चुनाव जीतकर एक फिर सरकार बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार लोगों को कई तरह की राहत दे रही है। अब तक सस्ती बिजली, रसोई गैस और पानी देने वाली अशोक गहलोत सरकार ने लोगों को फ्री राशन देने का फैसला किया है। सीएम गहलोत 15 अगस्त को इस योजना की शुरुआत कर सकते हैं। आइए जानतें हैं सरकार की इस योजना से कितने लोगों को फायदा होगा और फ्री राशन में क्या-क्या मिलेगा।
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की थी कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को गेंहू के साथ राशन का अन्य सामान भी फ्री देंगे। 15 अगस्त से सरकार इस योजना की शुरुआत करने जा रही है। इसका लाभ एनएफएसए से जुड़े 1.10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा।