हादसे के बाद कार में बुरी तरह दब गए लोग, तड़प-तड़प कर हुई मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के खुनखुना थाना इलाके में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 दो हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे थे। इस दौरान लोक परिवहन की बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए, उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। हादसा बांठडी चौराहे पर शनिवार को देर शाम हुआ।
जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग सीकर जिले के रहने वाले हैं। वे सीकर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नागौर आ रहे थे। इस दौरान बांठड़ी में चौराहे के पास सामने से आ रही लोक परिवहन की बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उसमें बैठे सभी लोग उसमें फंस गए।
कुछ देर तड़पने के बाद सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। रविवार को शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।