सीमए अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
सीएम अशोक गहलोत को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत के पैर में चोट लगी है, उन्हें बॉडी पेन है। तबीयत भी नासाज है। जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय में उनका मेडिकल टीम इलाज कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम का पैर मुड़ गया और ब्लीडिंग शुरू हो गई। खून आने और मोच के बाद उन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल लाकर एडमिट कर गया है। अस्पताल में सीएम की ड्रेसिंग की गई है। पैर का एक्स-रे भी किया जा रहा है। डॉक्टर्स की पूरी टीम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जांच और उपचार में जुटी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, सीएम के ओएसडी भी एसएमएस अस्पताल में पहुंचे हैं।
Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट, अधिक ब्लीडिंग होने पर एसएमएस अस्पताल में कराया गया भर्तीhttps://t.co/rdHElioSem pic.twitter.com/b5KreDB4Yz
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 29, 2023
कांग्रेस मंत्रिमंडल की बैठक फिर संशय में
30 जून को जयपुर में कांग्रेस मंत्रिमंडल की बैठक होनी प्रस्तावित है। सभी मंत्रियों को सुबह 11 बजे तक जयपुर पहुंचने के निर्देश सुबह ही दिए गए थे। ऐसे में अब उस पर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं। एक और दो जुलाई को सालासर बालाजी में कांग्रेस के शिविर को भी स्थगित किया जा सकता है। चिंतन शिविर में कांग्रेस के पूर्व विधायक और 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसके बाद राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा और रंधावा की बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें सचिन पायलट मुद्दे को भी शॉर्ट आउट किया जाना है।