पीएम नरेंद्र मोदी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आठ जुलाई को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी सेना के विमान से एक्सप्रेस-वे पर लैंड नहीं कर पाएंगे। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे को विमान की लैंडिंग या टच डाउन के लिए दुरस्त नहीं पाया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्सप्रेस वे पर विमान उतारने के लिए एयर स्ट्रिप नहीं है। साथ ही उस एरिया में हाईटेंशन लाइनें भी मौजूद हैं। इन्हीं कारणों से सेना के विमान को एक्सप्रेस-वे पर नहीं उतारा जा सकता है।
अब पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान भरेंगे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे। इसके अलावा नाल एयरपोर्ट पर सीएम के काफिले की गाड़ियां भी तैनात रहेंगी। अगर, मौसम के कारण हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने में कोई समस्या आती है तो उन्हें सड़क मार्ग से एक्सप्रेस-वे तक लाया जाएगा।
बुधवार को अधिकारियों ने की थी जांच
बतादें कि पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर कई दिनों से तैयारियां जारी हैं। पीएम को वायुसेना के विमान से अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर लैंड या टच डाउन कराने की कवायद की जा रही थीं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इसके संकेत दिए थे। इसे लेकर बुधवार को एक मीटिंग हुई जिसमें अधिकारियों ने कहा कि एक्सप्रेस-वे विमान की लैंडिंग या टचडाउन संभव नहीं है। एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रिप मौजूद नहीं है। साथ ही उस एरिया में हाईटेंशन लाइनें भी हैं। ऐसे में विमान की लैंडिंग से खतरा हो सकता है।
25000 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही वे यहां 25000 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।