Rajya Sabha
– फोटो : ANI
विस्तार
राज्यसभा के लिए 24 जुलाई को तय कार्यक्रम के मुताबिक मतदान नहीं होगा, क्योंकि इन सीटों पर किसी भी पार्टी ने विरोधी उम्मीदवार नहीं उतारा है। बता दें कि राज्यसभा के लिए पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर 24 जुलाई को मतदान होना तय किया गया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन उन 11 नेताओं में शामिल हैं जिनका राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है।
सत्तारूढ़ भाजपा को एक सीट का फायदा होने जा रहा है, जिसके बाद राज्यसभा में उसके सदस्यों की संख्या 93 हो जाएगी, लेकिन सरकार के पास बहुमत नहीं है। चुनाव लड़ने के लिए नामांकन वापस लेने की आज (17 जुलाई) आखिरी तारीख थी। तृणमूल कांग्रेस के छह और भाजपा के पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे। पश्चिम बंगाल में एक राज्यसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी तृणमूल ने जीत हासिल की है।
भाजपा के ये पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे
एस जयशंकर गुजरात से उच्च सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए जीत दर्ज करेंगे। इनके अलावा बाबूभाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला गुजरात से, अनंत महाराज पश्चिम बंगाल से और सदानंद शेट तनावडे गोवा से चुने जाने वाले भाजपा उम्मीदवार हैं।
टीएमसी के ये छह उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे
डेरेक ओ ब्रायन के अलावा निर्विरोध चुने जाने वाले अन्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं में सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, साकेत गोखले, समीरुल इस्लाम और प्रकाश बारिक शामिल हैं।
वहीं, कांग्रेस को राज्यसभा में एक सीट का नुकसान और 30 सदस्यों की संख्या कम होने का अनुमान है। 24 जुलाई के बाद 245 सदस्यीय राज्यसभा में सात सीटें खाली हो जाएंगी। इनमें जम्मू-कश्मीर में चार सीटें, दो मनोनीत और उत्तर प्रदेश से खाली एक सीट शामिल हैं। इस तरह से राज्यसभा में कुल सीटें घटकर 238 रह जाएंगी और बहुमत का आंकड़ा 120 होगा। भाजपा और उसके सहयोगियों को मिलाकर सरकार के पास 105 सदस्य होंगे। भाजपा को पांच नामांकित और दो निर्दलीय सांसदों का समर्थन मिलना भी तय है। इस प्रकार सरकार के पक्ष में सदस्यों की संख्या 112 होगी, जो बहुमत के आंकड़े से आठ कम है।