Rakasha Bandhan: इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनों को 24 घंटे मुफ्त बस सेवा का तोहफा, 30 की रात 12 बजे से सुविधा

Rakasha Bandhan: इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनों को 24 घंटे मुफ्त बस सेवा का तोहफा, 30 की रात 12 बजे से सुविधा



यूपी रोडवेज।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में बहनें निशुल्क यात्रा करेंगी। वाराणसी परिक्षेत्र की 515 बसें और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की 180 बसें बहनों को मुफ्त यात्रा कराने के लिए तैयार हैं। रक्षाबंधन पर 24 घंटे बहनों के लिए बसें उपलब्ध होंगी।

30 सितंबर की रात 12 बजे से 31 सितंबर की रात 12 बजे तक महिलाओं, युवतियों, किशोरियों और बालिकाओं के लिए रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा मान्य रहेगी। रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि सभी बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी।

सभी डिपो के एआरएम और केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए। डिपो से निकलने वाली बसों की साफ-सफाई, सीट और खिड़कियों के शीशे आदि अच्छी स्थिति में हों। यात्री सुविधाओं में किसी तरह की कोई लापरवाही व चूक नहीं होनी चाहिए। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष 77178 बहनों ने नि:शुल्क सफर किया था।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *