मोबाइल की दुकान में बहन को देने के लिए मोबाइल पसंद करते भाई
– फोटो : संवाद
विस्तार
रक्षाबंधन को लेकर बाजार में तैयारियों का दौर शुरू है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी के साथ ही उपहार खरीद रहीं हैं। वहीं भाई भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बहनों को खुश करने के लिए मोबाइल, टैबलेट, स्मार्ट वॉच सहित अन्य गैजेट्स खरीद रहे हैं। इसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में काफी चमक है।
भाई-बहन के प्यार और स्नेह के त्योहार रक्षाबंधन पर शहर के बाजारों में रौनक है। राखी, मिठाई, गिफ्ट पैक, कपड़े सहित सभी बाजार ग्राहकों से गुलजार हैं। इसके चलते देर रात तक बाजारों में चाक चौबंद देखी जा सकती है। बहनों को तोहफा देने के लिए भाई मोबाइल फोन, स्मार्च वॉच, टेबलेट सहित अन्य गैजेट्स खरीद रहे हैं। जिसके चलते इलेक्ट्रॉनिक बाजार में काफी रौनक है।
युवा पीढ़ी में गैजेट्स को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है। मंगलवार को शहर के सेंटर प्वाइंट, मामू भांजा, रेलवे रोड, रामघाट रोड आदि बाजारों में मोबाइल की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। दुकानदारों के अनुसार इस बार त्योहार पर अच्छी सेल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रक्षाबंधन पर बहन को उपहार में देने के लिए मोबाइल फोन खरीदा है। इसे देखकर वह जरूर खुश हो जाएगी। काफी लोग फोन खरीद रहे हैं। -अमन गौतम, केलानगर
बाजार में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैं, जो बहनों के लिए काफी उपयोगी हैं। बहन को देने के लिए एक अच्छी स्मार्ट वॉच देख रहा हूं। -करन सैनी, श्याम नगर