Raksha Bandhan: हाथों से बनी राखियां सजेंगी भाई की कलाई पर, रूद्राक्ष संग सोने-चांदी की राखियों भी आ रहीं

Raksha Bandhan: हाथों से बनी राखियां सजेंगी भाई की कलाई पर, रूद्राक्ष संग सोने-चांदी की राखियों भी आ रहीं



राखियां
– फोटो : Amar ujala

विस्तार


रक्षाबंधन पर हाथों से बनी राखियां तैयार की जा रही हैं। तमाम जगहों पर क्राफ्ट कोर्सेज में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। यह राखियां काफी आकर्षक दिखाई देती हैं। बहुत अच्छी दिखती हैं, इसलिए लोग इन्हें पसंद भी करते हैं। हाथों से बनाने से इसमें काफी समय लगता है। मगर, इनकी कारीगरी काफी अच्छी होती है। वहीं सोने और चांदी के साथ आकर्षक राखियां अन्य धातुओं में भी बन कर आ रही हैं। बाजार में नए गिफ्ट पैक भी आए हैं। 

रामघाट रोड के गुलजार नगर स्थित रियान इंस्टिट्यूट में बच्चों द्वारा हाथों से राखियां बनाई जा रही हैं। यहां पर अनुपयोगी सामग्री को एकत्रित कर राखी बनाई जा रही हैं। शिक्षिका राधा ने बताया कि बहुत सारी ऐसी सामग्री होती हैं, जिन्हें हम उपयोग नहीं कर सकते हैं। तमाम घरों की सामग्री को एकत्र करके राखी बनाई जा रही हैं। बच्चे काफी रुचि से राखियों को तैयार कर रहे हैं। 

ईको फ्रेंडली राखियां भी बन रही हैं। कई ऐसी राखियां जिसमें फूल पत्तियां भी देखने को मिलेंगी। ओम स्वस्तिक आदि भी उसमें हैं। क्राफ्ट एक्सपर्ट रश्मि आनंद का कहना है कि उनके इंस्टिट्यूट में भी बच्चों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रत्येक वर्ष बच्चों से रंग-बिरंगी राखियां बनवाते हैं। रश्मि आनंद ने बताया कि धागे के राखी पर स्वास्तिक लोग खूब पसंद करते है।

हाथ से बनी राखियां

 

रूद्राक्ष की राखियां भी आ रहीं

रक्षाबंधन को लेकर बाजार भी सजने लगे हैं। इस बार बच्चों के लिए तमाम तरह की राखियां है, हाथों में वॉच राखी, डोरो मॉल, शक्तिमान, किंग कोंग की राखियां आ गई है। इन्हें छोटे-छोटे बच्चे काफी पसंद करते हैं। बड़ों के लिए रुद्राक्ष वाली राखियां भी हैं।

सोने-चांदी की राखियों की मांग 

बाजार में सोने एवं चांदी से बनी राखियों की मांग भी है। सराफा बाजार के नितिन वर्मा ने बताया कि इस बार चांदी की राखियां 300 से लेकर 1200 रुपये कीमत में हैं। सोने की राखियों की कीमत छह हजार रुपये से शुरू है। एडवांस में बुकिंग शुरू हो गई है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *