04:22 PM, 29-Aug-2023
रक्षाबंधन पर भद्रा काल का समय
इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा जिसके चलते सावन पूर्णिमा तिथि पर भद्रा के दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधना वर्जित होगा। 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के शुरूआत होने के साथ भद्रा काल का आरंभ हो जाएगा। यह भद्रा काल 30 अगस्त की रात्रि को 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। ऐसे में बहनों को अपने भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र भद्रा काल के बाद ही बांध सकेंगी।
03:59 PM, 29-Aug-2023
बहनों को राखी बांधते हुए जरूर बोलना चाहिए यह मंत्र
“येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:”
03:49 PM, 29-Aug-2023
Raksha Bandhan 2023: क्या है राखी बांधने के नियम
रक्षाबंधन बहन-भाई के आपसी प्रेम और स्नेह का त्योहार माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर एक साल श्रावण पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों में राखी बांधने के कुछ नियम बताए गए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में रक्षासूत्र बांधना चाहिए वहीं विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में राखी बांधने का विधान है। भाइयों को राखी बंधवाते समय उस हाथ की मुट्ठी को बंद रखकर दूसरा हाथ सिर पर रखना चाहिए।
03:39 PM, 29-Aug-2023
Raksha Bandhan Katha: कैसे शुरू हुई राखी बांधने की परंपरा
हिंदू धर्म में राखी का त्योहार बहुत की खास होता है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है जिसके बदले में भाई जीवनभर अपनी बहनों का हर तरह से रक्षा करने का वचन देता है। क्या आप जानते है कि राखी बांधने की परंपरा की शुरुआत कैसे हुई और इसके पीछे क्या है पौराणिक कथा।पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान विष्णु ने वामन अवतार के रूप में राक्षस राज बलि से तीन पग में उनका सारा राज्य मांग लिया था और उन्हें पाताल लोक में निवास करने को कहा था। तब राजा बलि ने भगवान विष्णु को अपने मेहमान के रूप में पाताल लोक चलने को कहा। जिसे विष्णुजी मना नहीं कर सके। लेकिन जब लंबे समय तक श्री हरि अपने धाम नहीं लौटे तो लक्ष्मीजी को चिंता होने लगी। तब नारद मुनि ने उन्हें राजा बलि को अपना भाई बनाने की सलाह दी।अपने पति को वापस लाने के लिए माता लक्ष्मी गरीब स्त्री का रूप धारण कर राजा बलि के पास पहुंच गईं और उन्हें अपना भाई बनाकर राखी बांध दी। इसके बदले उन्होंने भगवान विष्णु को पाताल लोक से ले जाने का वचन मांग लिया। उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा थी और माना जाता है कि तभी से रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाने लगा है।
03:26 PM, 29-Aug-2023
सावन पूर्णिमा पर जरूर करें भोलनाथ की पूजा
सावन की पूर्णिमा में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा-अर्चना की जाती है। इससे श्रद्धालुओं को दोगुने फल की प्राप्ति होती है और इस दिन कुछ उपाय करने से उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
03:19 PM, 29-Aug-2023
जानिए 31 अगस्त को राखी बांधना क्यों रहेगा सबसे उत्तम
ज्योतिषाचार्य पं.मनोज कुमार द्विवेदी का मानना है कि पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को प्रात:काल 10 बजकर 59 मिनट से हो रही है और यह 31 अगस्त को प्रात:काल 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। इसके साथ 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की शुरुआत हो जाएगी जोकि 30 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी, भद्रा का समय रक्षाबंधन के लिए निषिद्ध माना जाता है। सभी हिन्दू ग्रंथ भद्रा समाप्त होने के पश्चात रक्षाबंधन करने की सलाह देते हैं। इसीलिए भद्रा के समय रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाया जाता है। कुछ विद्वान रात्रि में भद्रा समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन पर्व मनाने की सलाह दे रहे हैं जोकि पूर्णतया गलत है क्योंकि रात्रि में रक्षाबंधन मनाने का कोई विधान नहीं है। इसीलिए 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा। क्योंकि उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।
03:12 PM, 29-Aug-2023
30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
पंचांग गणना के अनुसार सावन माह की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो जाएगी। लेकिन इस साल सावन पूर्णिमा के शुरू होते ही भद्रा लग जाएगी। शास्त्रों के अनुसार भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं होता है। 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी। भद्राकाल का समापन 30 अगस्त को रात के 9 बजकर 01 मिनट हो जाएगा, ऐसे में जो लोग 30 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना चाह रहे वे रात के 9 बजे के बाद मना सकते हैं।
03:06 PM, 29-Aug-2023
Raksha Bandhan Shubh Muhurat Time: रक्षाबंधन पर क्या है ज्योतिषाचार्यों की राय
इस साल रक्षाबंधन पर पूर्णिमा तिथि और भद्रा का साया रहने के कारण राखी बांधने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। देशभर के ज्योतिषियों का मानना है की रक्षाबंधन 30 अगस्त की रात को या फिर 31 अगस्त को सुबह मनाया जा सकता है। ज्योतिष के जानकार ज्योतिषीय गणना को लेकर राखी बांधने के शुभ मुहूर्त पर अलग-अलग राय है। इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा तिथइ 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन पड़ रही है। लेकिन 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी। भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। इसलिए ज्यादातर ज्योतिषशास्त्र के जानकारों का मत है कि 31 अगस्त को राखी मनाना ज्यादा शुभ रहेगा।
02:49 PM, 29-Aug-2023
Raksha Bandhan Shubh Muhurat Time: जानिए 30 अगस्त को क्यों न मनाएं रक्षाबंधन
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 30 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है, लेकिन श्रावणी पूर्णिमा तिथि के लगने के साथ-साथ भद्रा भी शुरू हो जाएगी। 30 अगस्त को भद्राकाल पूरे दिनभर रहेगी। शास्त्रों में भद्राकाल को शुभ नहीं माना जाता है। 30 अगस्त को रात 9 बजकर 01 मिनट पर भद्रा समाप्ति हो जाएगी। लेकिन कई ज्योतिषाचार्यों का मत है कि रात्रि के समय रक्षाबंधन उचित नहीं रहेगा। इस कारण 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाएं।
02:40 PM, 29-Aug-2023
Rakhi Bhadra Time Importance :जानिए भद्राकाल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी ?
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा जिसके चलते 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर दिनभर राखी नहीं बांधी जा सकेगी। शास्त्रों के अनुसार जब रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहे तो उस दौरान राखी नहीं बांधनी चाहिए। भद्राकाल को अशुभ समय माना गया है। इस संबंध में एक कथा है कि रावण की बहन ने रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा काल में अपने भाई की कलाई में राखी बांधी थी। जिसके कारण रावण का सर्वनाश हुआ था।
02:32 PM, 29-Aug-2023
Raksha Bandhan 2023: मेष, वृषभ और मिथुन राशि वाले इस रंग की राखी बांधे
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहनें अगर रक्षाबंधन के दिन अपने भाईयों की कलाई पर राशिनुसार राखी बांधती है तो हमेशा ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
मेष- यदि आपके भाई की राशि मेष है तो रक्षाबंधन के दिन आप उन्हें लाल,पीले,हरे और सुनहरे रंग की राखी बांधें।
वृष- वृष राशि वाले जातकों के लिए सफेद,सुनहरी पीले या आसमानी रंग की राखी बांधना शुभ होता है।
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए हरा रंग बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए रक्षाबंधन पर बहनें हरे रंग की राखी बांधे । इसके अलावा आप नीले और सुनहरी रंग की राखी भी बांध सकती हैं।
02:25 PM, 29-Aug-2023
Raksha Bandhan Shubh Muhurat Time: जानिए इस वर्ष रक्षाबंधन की तिथि, भद्राकाल और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
श्रावण पूर्णिमा तिथि आरंभ- 30 अगस्त सुबह 10 बजकर 58 मिनट
श्रावण पूर्णिमा तिथि समापन-31 अगस्त सुबह 07 बजकर 07 मिनट
भद्राकाल- पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की शुरुआत
भद्राकाल की समाप्ति- 30 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 1 मिनट पर
भद्रा मुख- 30 अगस्त शाम 06:31 बजे से 08:11 तक
भद्रा पूंछ- 30 अगस्त शाम 05:30 से 06:31 तक
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (30 अगस्त)- रात्रि 09 बजकर 03 मिनट के बाद
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (31 अगस्त)- सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक
Raksha Bandhan 2023 Date: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को? क्यों है भ्रम की स्थिति, जानिए 10 कारण
02:20 PM, 29-Aug-2023
सावन पूर्णिमा तिथि कब से कब तक रहेगी
हर साल सावन पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाता है। इस बार श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी जिसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट पर होगा।
02:14 PM, 29-Aug-2023
Rakhi Kab Hai: रक्षाबंधन किसी दिन मनाना होगा अच्छा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 30 और 31 अगस्त दो दिन पड़ रही है। साथी ही 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पर पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा। शास्त्रों में भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं होता है। इस कारण से 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना ज्यादा शुभ रहेगा। 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि उदयातिथि के अनुसार पूरे दिन मान्य रहेगी।
02:08 PM, 29-Aug-2023
रक्षाबंधन इस बार 2 दिन क्यों?
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। दरअसल 30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि के शुरूआत होने के साथ ही भद्रा लग जाएगी और यह भद्रा रात 09 बजकर 01 मिनट पर खत्म होगी। भद्रा का साया रहने के कारण पूरे दिन राखी नहीं बांधी जा सकती। 30 अगस्त को रात में भद्रा काल की समाप्त्ति पर राखी बांधी जा सकती है। वहीं 31 अगस्त को भी पूर्णिमा तिथि रहेगी ऐसे में 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाएगा।